Sachin Tendulkar on James Anderson: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। लॉर्ड्स में इंग्लिश टीम ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और और 114 रन से हराकर अपने स्टार गेंदबाज को जीत के साथ शानदार विदाई दी। जेम्स एंडरसन दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। अपने करियर में उन्होंने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया है। जेम्स एंडरसन के आखिरी टेस्ट के बाद दुनिया के कई दिग्गज उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी जेम्स एंडरसन के लिए खास संदेश भेजा है।
सचिन तेंदुलकर ने जेम्स एंडरसन के लिए लिखी खास बात
भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जेम्स एंडरसन के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट पर एक खास पोस्ट अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया है। सचिन ने एंडरनसन को लेकर लिखा ‘हे जिम्मी, आपने 22 साल तक अपने प्रदर्शन से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। आपको अलविदा कहते हुए एक छोटी सी विश है। आपको उस एक्शन, गति, सटीकता, स्विंग और फिटनेस के साथ गेंदबाजी करते हुए देखना मेरे लिए खुशी की बात रही है। मैं आपकी अच्छे स्वास्थ्य के साथ शानदार जीवन और जो नए जूते जो आप अपने लाइफ के सबसे महत्वपूर्ण स्पेल के लिए पहनने वाले हैं जिसमें आप परिवार को समय देंगे उसके लिए मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।’ सचिन ने अपने खास संदेश के जरिए जेम्स एंडरसन को उनके आने वाले जीवन के लिए शुभमकामनाएं भेजी है।
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन भी सचिन तेंदुलकर का काफी सम्मान करते थे। उन्होंने ने भी अपने आखिरी टेस्ट के पहले बताया था कि उन्हें सचिन के खिलाफ गेंदबाजी करना काफी कठिन लगता था और वह अपने लंबे करियर में मास्टर ब्लास्टर के लिए कभी कोई खास प्लान नहीं बना सके थे। एंडरसन ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मुझे याद नहीं है कि उनके खिलाफ मेरे पास कोई खास गेम प्लान रहा था। एक बार जब वह मैदान पर आते थे तो मैं यही सोचता था कि मैं कोई खराब गेंद उनके खिलाफ नहीं डाल सकता हूं।‘