#3 रुलोफ वैन डर मर्व
ऑलराउंडर रुलोफ वैन डर मर्व का जन्म जोहानसबर्ग में हुआ था और उन्होंने अपना ज्यादातर घरेलू क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए खेला। साल 2009 में वैन डर मर्व ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में साउथ अफ्रीका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और कुछ समय बाद वो एकदिवसीय टीम का भी हिस्सा बन गए।
उन्होंने 13 वनडे और 13 ही टी20 मैच अफ्रीकी टीम की तरफ से खेले । साउथ अफ्रीका के लिए अपने आखिरी मैच के पांच साल बाद 2015 में वैन डेर मर्व ने नीदरलैंड की तरफ रूख कर लिया।
#4 अब्दुल हफीज कारदार
अब्दुल हफीज कारदार उन क्रिकेटरों में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट प्रारूप में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लिए खेला है। उन्होंने साल 1946 में अपने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था। 1948 में बंटवारा होने के बाद कारदार पाकिस्तान चले गए और 1952 में भारत के ही खिलाफ पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
# डर्क नैन्स
डर्क नैन्स ने 2009 आईसीसी विश्व टी20 विश्व कप के के दौरान नीदरलैंड के लिए डेब्यू किया था और उनके केवल एक ही मैच खेला। जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उन्हें अपनी सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया और उन्होंने नीदरलैंड का साथ छोड़ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना शुरू कर दिया। इस तेज गेंदबाज ने संक्षिप्त अंतरराष्ट्रीय करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे और 15 टी20 मैच खेले।