#3 एस. श्रीसंत
श्रीसंत जब इंटरनेशनल क्रिकेट में आए थे तो उन्हें आक्रामक तेज गेंदबाज के रूप में जाना जाता था। उन्हें ऐसे गेंदबाज के रूप में देखा जाता था जिसमें विकेट लेने की काफी भूख थी और उनका इंटरनेशनल करियर काफी अच्छा चल भी रहा था।
2013 में श्रीसंत को इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट-फिक्सिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया । श्रीसंत को जानबूझकर नो गेंद फेंकने के लिए 40 लाख रूपए लेने का दोषी पाया गया और वह नो गेंद उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में फेंकी थी।
श्रीसंत ने सट्टेबाजों को संकेत देने के लिए अपनी रुमाल का इस्तेमाल किया था और जब उन पर सारे आरोप साबित हो गए तो बीसीसीआई ने उन्हें क्रिकेट से आजीवन के लिए बैन कर दिया। भले ही अदालत से श्रीसंत को राहत मिल गई है, लेकिन बीसीसीआई ने अब भी अपना बैन हटाने से इंकार कर दिया है।