5 क्रिकेटर जिनका रणजी प्रदर्शन उन्हें IPL 2018 में दे सकता है बड़ा मौक़ा

3649e-1514895885-800

2017-18 की रणजी ट्राफी इस प्रीमीयर टूर्नामेंट का 84वां सीज़न था, जो हाल ही में समाप्त हुआ। इस साल के टूर्नामेंट से पहले, विदर्भ पसंदीदा सूची में भी शामिल नहीं थीं। हालांकि, एक अविश्वसनीय प्रदर्शन ने उन्हें उनका पहला रणजी ट्रॉफी ख़िताब दिलाया, जैसा कि पिछले साल गुजरात ने किया था। हर सीजन में नए खिलाड़ियों का उभरना, जिनका नाम पहले कभी सुना न गया हो यह सिलसिला पिछले कई सालों से चलता रहा है। इंडियन प्रीमीयर लीग की बड़ी नीलामी के साथ, सभी फ्रेंचाइजियों की नज़र रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों पर होगी। आईये नज़र डाले ऐसे कुछ खिलाड़ीयों पर, जिन्होंने प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से इस बार अपना नाम बनाया है और 2018 में आईपीएल की होने वाली नीलामी में चुने जाने की संभावना है।

# 5 अनमोलप्रीत सिंह

अनमोलप्रीत सिंह निश्चित रूप से भविष्य के सितारे बनने वाले हैं। रणजी ट्रॉफी में पंजाब के इस युवा ने सिर्फ 5 मैचों में अपनी योग्यता साबित कर दी। उन्होंने 125.50 की अविश्वसनीय औसत से 753 रन बनाए, जिसमें दो बड़े 250 + स्कोर भी शामिल हैं। उन्हें 2015 में बीसीसीआई ने सबसे बेहतरीन अंडर -19 क्रिकेटर सम्मान एमए चिदंबरम ट्राफी से नवाज़ा था। 2016 में उन्हें अंडर-19 विश्व कप के लिए चुना गया था और उन्हें क्वार्टर फाइनल में पहली बार खेलने का मौका दिया गया था, जहां उन्होंने 42 गेंदों में तेज़ 41 रन बनाए। उन्होंने सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया जहां उनके 72 रन ने उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलाया। अनमोलप्रीत को आखिरकार 2017 में रणजी ट्रॉफी में मौका मिला, जहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में अर्धशतक लगाया। हालांकि, युवराज सिंह को टीम में शामिल करने के लिए, अनमोलप्रीत को विवादित रूप से टीम से निकाल दिया गया। उन्हें अंडर -23 सीके नायडू ट्राफी में खेलने के लिए कहा गया था। अनमोलप्रीत ने इस अवसर को भी हाथ से जाने नहीं दिया, और अंडर -23 में हिमाचल प्रदेश की टीम के खिलाफ बेहतरीन 202 रन की पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी के चलते उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिये दोबारा बुलाया गया, जहां उन्होंने गोवा के खिलाफ शतक लगा कर अपनी वापसी की घोषणा कर दी। यह सिर्फ शुरुआत थी, क्योंकि इसके बाद वह दो शानदार 250+ के स्कोर बनाने में भी सफल हुए थे। छत्तीसगढ़ के खिलाफ उनकी पारी एक यादगार परियों में से है जहाँ उन्होंने 262 गेंदों में 267 रनों की पारी खेली थी। उनकी दूसरी बड़ी पारी सर्विसेज के खिलाफ आई थी, जहां वह 252 रन पर नाबाद रहे थे। पंजाब के कप्तान हरभजन सिंह ने बाद में स्वीकार किया कि अगर उन्होंने पारी घोषित नहीं की होती तो अनमोलप्रीत तिहरा शतक भी जड़ सकने के करीब थे। रणजी में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें बोर्ड प्रेसिडेंट-XI के लिए वार्मअप मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेलने का अवसर प्राप्त किया। हालांकि उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन अनमोलप्रीत को यह जान कर निश्चित तौर पर खुशी हुई होगी कि बल्ले के साथ उनके प्रदर्शन पर सबका ध्यान जा रहा है। उनके बड़े आकड़ों के अलावा, आईपीएल टीमों को उनकी रन बनाने की गति भी प्रभावित करेगी। दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता उनके अवसरों को बढ़ाती है। कुल मिलाकर, अनमोलप्रीत किसी भी टीम के लिए एक अच्छी खरीद बन सकते है। इसे भी पढ़ें: आईपीएल नीलामी 2018 : 5 ऐसे खिलाड़ी जो 20 करोड़ से ज़्यादा की क़ीमत पर बिक सकते हैं

# 4 प्रशांत चोपड़ा

b5481-1514896620-800

प्रशांत चोपड़ा 2012 की अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। 25 साल की उम्र में प्रशांत बहुत देर होने से पहले भारतीय चयनकर्ताओं की नज़रों में खुद को लाना चाहेंगे। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए रणजी ट्रॉफी सीजन में ऐसा किया भी। 2017-18 के सत्र में चोपड़ा ने 363 गेंदों में 338 की शानदार पारी के साथ इतिहास बनाया, रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दसवें सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर और हिमाचल प्रदेश के बल्लेबाज द्वारा पहली बार तिहरा शतक लगाने वाले वह बल्लेबाज़ बने। यह पारी उनके लिये और भी अधिक खास हो गयी क्योंकि उन्होंने अपने 25वें जन्मदिन पर अपना तिहरा शतक पूरा किया। 2016-17 के सीजन की शुरुआत के बाद से चोपड़ा ने 73 की औसत से 1316 रन बनाये हैं। बड़े स्कोर बनाने की उनकी क्षमता, वह भी उच्च स्ट्राइक रेट पर, उन्हें छोटे प्रारूप के खेल का एक रोमांचक रोमांचक किरदार बनाती है। आईपीएल की नीलामी में उनके शानदार फार्म पर निश्चित तौर पर सबकी नज़र होगी।

# 3 जलज सक्सेना

a006f-1514898084-800

जलज सक्सेना पिछले काफी समय से घरेलू सर्किट का हिस्सा रहे है, उन्होंने 2007-08 सीजन में अपने रणजी करियर की शुरुआत की थी। 31 साल की उम्र में जबकि अब एक राष्ट्रीय कॉल-अप संभव नहीं दिख रहा है, जलज ने रणजी ट्रॉफी के हाल के संपन्न सीजन में अपनी उम्मीदों को फिर से जगाया। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक 44 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे, और उन्होंने 522 रन जोड़े। जलज ने पहले भी बल्ले और गेंद दोनों के साथ 2012-13 के रणजी सीजन में भी लाजवाब प्रदर्शन किया था। उन्होंने जब से खेलना शुरू किया है, अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके शानदार प्रदर्शन से उन्हें 2013 में भारत-ए टीम में जगह मिली थी। उन्हें 2013 में मुंबई इंडियंस द्वारा लिंडल सिमन्स को चोट लगने की वजह से उनकी जगह शामिल किया गया था और फिर 10 लाख में 2015 नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें खरीदा था। हालांकि, उन्हें दोनो टीमों में से किसी एक के लिए भी खेलने का अवसर नहीं मिला। टी 20 क्रिकेट हमेशा ऑलराउंडर के पक्ष में होता है और जलज वैसे ही प्रतिभाशाली ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्हें उम्मीद है कि न केवल आने वाली नीलामी में एक अनुबंध हासिल होगा, बल्कि अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका भी मिलेगा।

# 2 मयंक अग्रवाल

5893e-1514898148-800

मयंक अग्रवाल को शायद ही आईपीएल नीलामी में अनुबंध हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने की आवश्यकता रहे, क्योंकि उन्हें कोई भी टीम चुनना चाहेगी। हालाँकि रणजी ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन देख कर यह कहा जा सकता है कि वह पहले के मुकाबले ज्यादा पैसा कमाएंगे। उन्होंने टूर्नामेंट को सर्वाधिक रन-स्कोरर के रूप में समाप्त किया, जहाँ उन्होंने 1,160 रन बनाये। उन्होंने नवंबर 2017 में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद तिहरा शतक भी बनाया। अग्रवाल 2010 के अंडर -19 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे थे। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में मयंक ने 2010 में स्थानीय कर्नाटक प्रीमीयर लीग में एक पहचान बनाई, जहां उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज़ का ख़िताब हासिल किया। मयंक ने अपनी घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इंडियन प्रीमीयर लीग में अपनी शुरुआत की। वह तब से हर सीज़न में दिखे हैं, भले ही वह अलग अलग फ्रेंचाइजी के लिए ही क्यों न हो। वह 2014 से 2016 तक दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए और पिछले सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायिन्ट्स के लिए खेले। अपने आईपीएल करियर की एक शानदार शुरुआत के बाद, अग्रवाल पिछले दो संस्करणों में कुछ खास नही कर सके हैं। उन्होंने 2016 और 2017 के प्रत्येक सत्र में सिर्फ तीन मैच खेले हैं, जहाँ कुल 53 रन बनाये। मगर, रणजी ट्रॉफी में बल्ले के साथ उनका बेहतरीन प्रदर्शन निश्चित रूप से सभी के ध्यान में रहेगा। वह अपने अच्छे फार्म को आईपीएल में भी ले जाने को आतुर होंगे। आईपीएल के उनके अनुभव और अविश्वसनीय फॉर्म को देखते हुए, अग्रवाल के लिये आईपीएल 2018 नीलामी में एक अच्छा अनुबंध हासिल करना तय है।

# 1 रजनीश गुरबानी

91f02-1514899391-800

2017 में विदर्भ ने चमत्कारिक रूप से अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता। उनकी सफलता का एक प्रमुख कारण 24 वर्षीय तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी का उभर कर सामने आना था। गुरबानी टूर्नामेंट में 39 विकेट के साथ, दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। उन्होंने अविश्वसनीय रूप से विदर्भ के सभी नॉकआउट मैचों में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीता। उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में केरल की पहली पारी में 38 रन देकर पांच विकेट लिये के लिए जिसके चलते केरल सिर्फ 176 रन बना सकी। कर्नाटक जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन के साथ गुरबानी ने एक लंबे समय तक याद रहने वाला स्पेल किया। 94 रन देकर 5 विकेट और 68 रन देकर 7 विकेट के एक लाजवाब प्रदर्शन के चलते विदर्भ ने कर्नाटक के उपर मात्र 5 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज की। रजनीश ने इसके बाद दिल्ली की पहली पारी में हैट-ट्रिक के साथ फाइनल शुरू किया, जिसके चलते दिल्ली की टीम 295 रनों पर सिमट गयी। सबसे बड़ी बात यह रही कि हैट्रिक के तीनो ही विकेट बोल्ड कर प्राप्त किये। 59 रन देकर 6 विकेट के उनके आंकड़े ने उन्हें लगातार तीसरे मैच के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिलाया। गुरबानी गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं, और उनकी असाधारण सफलता के पीछे यही एक मुख्य कारण है। गुरबानी का यह अद्भुत प्रदर्शन तब आया है जबकि आईपीएल की नीलामी कुछ हफ्ते ही दूर है, और इससे बेहतर शायद ही कोई समय रहा हो। लेखक: विष्णु राजेश अनुवादक : राहुल पांडे