5 प्रसिद्ध विदेशी मैदान जहां भारत ने कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता 

भारतीय टेस्ट टीम 
भारतीय टेस्ट टीम 

#2 ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (इंग्लैंड)

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम
ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमे उन्हें 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना पड़ा है। वहीं भारतीय टीम 5 मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रही है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहला मैच 1936 में खेला था, जिसे भारतीय टीम ड्रॉ करवाने में कामयाब रही थी। भारत को इस मैदान में पहली हार 1952 में मिली थी।

भारतीय टीम ने इस मैदान में आखिरी मैच 2014 में खेला था, जिसमे भारत को तीन दिनों में ही हार का सामना करना पड़ा था। कुक की कप्तानी में इंग्लैंड ने उस टेस्ट को एक पारी और 54 रनों से जीता था।

#3 एजबेस्टन, बर्मिंघम (इंग्लैंड)

एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम
एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम

भारतीय टीम का टेस्ट में प्रदर्शन एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में बहुत ही ख़राब रहा है। भारत ने इस मैदान पर अभी तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं , जिसमे से उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 1967 में खेला था, वहीं आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links