5 प्रसिद्ध विदेशी मैदान जहां भारत ने कभी भी टेस्ट मैच नहीं जीता 

भारतीय टेस्ट टीम 
भारतीय टेस्ट टीम 

#4 गाबा, ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया)

गाबा क्रिकेट स्टेडियम
गाबा क्रिकेट स्टेडियम

भारत का ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टेस्ट मैचों में बहुत ही बुरा रिकॉर्ड है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में बस कुछ ही टेस्ट मैच जीते हैं। भारत का गाबा क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैचों में बहुत ही ख़राब प्रदर्शन रहा है। भारत ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 5 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने आखिरी बार 2003 में इस मैदान पर टेस्ट मैच ड्रॉ करवाया था।

#5 न्यूलैंड्स, केपटाउन(दक्षिण अफ्रीका)

न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम 
न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम

भारतीय टीम को हमेशा से ही साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट मैचों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने आजतक भारत के खिलाफ अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। भारत को अपने पिछले दौरे पर भी वहां सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

हालांकि भारत ने इस मैदान में साउथ अफ्रीका को कई बार कड़ी टक्कर दी, मगर जीत दर्ज करने में सफलता नहीं मिली। भारत ने इस मैदान पर 5 टेस्ट मैच खेले हैं , जिसमे 2 मैच ड्रॉ तथा 3 मैचों में भारत को हार मिली है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now