#3. सैम करन ( किंग्स इलेवन पंजाब )
इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन को किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में 7.2 करोड़ में चुना। करन पर इतनी ऊंची बोली की उम्मीद पहले से जताई जा रही थी, जिस तरह से उन्होंने भारत के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट श्रंखला में प्रदर्शन किया था। पूरी श्रृंखला में उन्होंने ना सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था।
इस टेस्ट श्रृंखला में आल राउंड प्रदर्शन के वजह से करन को मैन ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया था। इस बात का पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी, करन को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश जरूर करेंगी। करन को एक तेज गेंदबाज ऑल राउंडर की भूमिका में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने खेमे में में शामिल किया है।
20 साल के करन आईपीएल के दौरान पूरी तरीके से उपलब्ध रहेंगे और यह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खुशी की बात है। हालांकि चिंता की बस यह है कि करन ने सफेद गेंद से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है और देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या करन अपने लाल गेंद के प्रदर्शन को सफेद गेंद से भी दोहरा सकते हैं या नही।