#2. शिमरोन हेटमायर ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर )
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन को नीलामी में बड़ी रकम मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी, जिस तरह से उन्होंने पिछले साल भारत के खिलाफ सीमित ओवर प्रारूप में प्रदर्शन किया था। आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहती थी लेकिन इसमें बाजी मारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने।
बैंगलोर ने शिमरोन को 4.2 करोड़ में अपने खेमे में शामिल किया। 2018 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था, वही दूसरे मुकाबले में 94 रन बनाए थे। अपने ताबड़तोड़ स्वभाव के कारण वह क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में पूरी तरीके से उपयुक्त हैं। बैंगलोर को मध्यम क्रम में बेहतरीन बल्लेबाज की जरूरत थी, जो विराट कोहली और एबी डीविलियर्स का साथ निभा सके। और अब शिवम दुबे के साथ शिमरॉन यह भूमिका निभाएंगे।
पिछले साल कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान इस 22 वर्षीय बल्लेबाज ने 12 पारियों में 40 की औसत से 440 रन बनाए थे। जहाँ इनका स्ट्राइक रेट 150 के आसपास था। इस दौरान उन्होंने मात्र 49 गेंदों में शतक भी जड़ा था। शिमरॉन के लिए यह पहला मौका होगा जब वह दुनिया की सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि वह किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं। खेल प्रशंसकों को इस खिलाड़ी से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।