#1. जॉनी बेयरस्टो ( सनराइजर्स हैदराबाद )
इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पिछले दो-तीन वर्षों से आईपीएल अनुबंध प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे। इस साल आखिरकार उन्होंने यह प्राप्त कर लिया। बेयरस्टो हैदराबाद के तीन खरीदों में से एक थे, उन्हें 2.2 करोड़ में शामिल किया गया। उनके वर्तमान खेल को देखते हुए यह जरूर कहा जा सकता है कि हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर अच्छा भरोसा जताया है।
बेयरस्टो इंग्लैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम के सदस्य हैं और उन्हें निशचित रूप से इस साल की जून में आयोजित होने वाले विश्व कप में खेलना है। इस वजह से वह आईपीएल के दौरान पूरे समय के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस वक्त बेयरस्टो की गिनती बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। वह बल्लेबाज के साथ ही एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं।
हैदराबाद की टीम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेयरस्टो की भूमिका मुख्यतः बल्लेबाज के तौर पर ही होगी। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि हैदराबाद में उन्हें किस क्रम पर बल्लेबाजी कराई जाती है, क्योंकि इस टीम में वार्नर और विलियमसन जैसे ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज मौजूद हैं। लेकिन यह बात तो तय है कि बेयरस्टो के लिए उनका यह पहला आईपीएल बेहद मजेदार होने वाला है। प्रशंसकों के लिए बेहद दिलचस्प होगा की वार्नर और बेयरस्टो एक साथ ओपनिंग करें।