#4. ज़हीर खान
देश में रिस्ट-स्पिन के चलन को जीवित रखते हुए अफगानिस्तान में एक के बाद एक जबरदस्त स्पिनरों की भरमार दिखाई दे रही है, जो अपने स्किल्स के बदौलत दुनिया में आग लगा रहे हैं। राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब-उर-रहमान को देखने के बाद यह सूची बढ़ती ही जा रही है।
अपने स्पिन गेंदबाजी के भंडार को बढ़ाते हुए, अफगानिस्तान में सबकी निगाहें अब एक युवा बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज ज़हीर खान पर होंगी, जो राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए धीरे-धीरे कदम बढ़ाते दिख रहे हैं। ज़हीर खान ने भारत के खिलाफ खेला गया एकमात्र टेस्ट में टेस्ट स्क्वाड में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी, लेकिन शुरुआती एकादश में जगह बनाने में वह असफल रहे।
उनका टी-20 प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अपने सीनियर खिलाड़ियों को लगातार प्रदर्शन करने के लिए मजबूर करते रहेंगे या खुद ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने में कामयाब रहेंगे।