#2. जेसन संघा
एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम में सीमित ओवरों के लिए खुद को एक संभावित खिलाड़ी के तौर पर पेश किया है। एक दाएं हाथ के बल्लेबाज जो अच्छी लेग-ब्रेक भी डालते है। संघा को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अगले बड़े खिलाड़ी के रूप में माना जाता है।
ऑस्ट्रेलियाई U-19 कप्तान, न्यू साउथ वेल्स की ओर से महज 18 साल की कम उम्र में ही डेब्यू कर, पिछले 90 साल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने का मुकाम भी हासिल किया। यही नहीं, उन्होनें अंडर-19 विश्व कप में अपने कप्तानी का दम दिखा कर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल तक पहुंचाया हालांकि उन्हें पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारत के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
हाल ही में बिग बैश लीग(बीबीएल) में सिडनी थंडर्स के लिए डेब्यू कर 63 रनों कि नाबाद पारी खेली और बीबीएल के इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बन गए। अगर ऐसे ही यह युवा खिलाड़ी अपना प्रदर्शन जारी रखते है तो शायद इस संघर्षपूर्ण ऑस्ट्रेलियाई मध्य-क्रम में एक जगह पक्की करने में देरी नहीं लगेगी।