आईपीएल 2019: 5 विदेशी खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन अबतक खराब रहा है

आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च 2019 से हुई

#2 किरोन पोलार्ड

केरोन पोलार्ड अब तक पूरी तरह बेरंग नज़र आये हैं

किरोन पोलार्ड वर्षों से मुंबई इंडियंस का अभिन्न अंग रहे हैं। वह आईपीएल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक रहे हैं। लेकिन पिछले सीज़न से ही हमने देखा है कि उनका फॉर्म लगातार ख़राब ही होता जा रहा है और यह सिलसिला इस सीज़न में भी अब तक जारी रहा है।

अब तक के 4 मैचों में वह बल्ले से केवल 50 रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्हें अभी तक आईपीएल के इस सीज़न में उन्होंने गेंदबाजी भी नही की है। ऐसे में जबकि मुंबई इंडियंस के पास बेन कटिंग जैसा हरफनमौला खिलाड़ी या इशान किशन जैसा बल्लेबाज़ मौजूद है, पोलार्ड का प्रदर्शन नही अच्छा हुआ तो पिछले सीज़न की तरह ही उन्हें एक बार फिर से अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल हो जायेगा।


# 3 शिमरोन हेटमायर

शिमरोन हेटमेयर

पिछले साल अक्टूबर में जब हेटमायर भारत के खिलाफ खेले थे, तब उन्होंने अपनी आक्रमक और तेज़ पारी के चलते सभी का ध्यान आकर्षित किया था। यही वजह रही कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खिलाड़ियों की नीलामी में उनके स्पिन खेलने और आसानी से गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुँचाने की क्षमता के लिए 4.2 करोड़ में खरीदा।

आरसीबी अभी तक अपनी टीम के साथ सही संयोजन खोजने में कामयाब नहीं हुई है। बल्लेबाजी उनकी मुख्य चिंता है। ऐसे में हेटमायर के प्रदर्शन ने भी टीम की मदद नहीं की है। उन्होंने हर मैच में अपना विकेट फेंका है।

चार मैचों में 0, 5, 9 और 1 के स्कोर के साथ, वह इस साल अब तक रन बनाने में नाकाम रहे हैं। आरसीबी अभी भी सही संयोजन की तलाश में है, उसके लिए आने वाले मैचों में हेटमायर का जगह पाना कठिन होगा।

Quick Links