# 4 कॉलिन डी ग्रैंडहोम
कॉलिन डी ग्रैंडहोम अभी तक आईपीएल में कोई विशेष प्रदर्शन कर पाने में नकाम रहे हैं। वह पहले 3 मैच में मार्कस स्टोइनिस की अनुपस्थिति के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की अंतिम एकादश में स्थान पाने में भाग्यशाली रहे हैं, लेकिन अब जबकि स्टोइनिस वापस आ गये हैं ऐसे में ग्रैंडहोम का टीम में जगह पाना बेहद मुश्किल दिख रहा है।
ग्रैंडहोम ने 3 मैचों में केवल 43 रनों के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ अंतिम एकादश में अपनी जगह पक्की करने का एक बेहतरीन मौका भी गवा दिया और सबसे बुरी बात यह रही कि उन्होंने कोई भी विकेट नहीं लिया।
# 5 स्टीव स्मिथ
1 साल के प्रतिबंध के कारण आईपीएल से बाहर होने के बाद स्टीवन स्मिथ इस साल वापसी कर रहे हैं। जहाँ एक ओर उनके ऑस्ट्रेलियाई सहयोगी डेविड वॉर्नर पहले ही धमाकेदार शुरुआत कर चुके हैं, वहीं स्मिथ अभी भी अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं।
स्मिथ तीन पारियों में 20, 28 और एक मैच में 38 रन बनाने में सफल रहे हैं जिसमें उन्होंने अभी तक बल्लेबाजी की है। वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच खत्म करने में असफल रहे और वह सैम करन के शिकार बने और अंततः राजस्थान रॉयल्स मैच भी हार गया।
स्मिथ जैसे बेहतरीन खिलाड़ी से यह उम्मीद की जा सकती है कि वह अधिक समय तक फॉर्म से बाहर नहीं रहेंगे। रॉयल्स के प्रशंसक उनसे आगामी मैचों में फॉर्म में आने और दुनिया को यह दिखाने की उम्मीद करेंगे कि पुराने स्मिथ वापस आ गए हैं।