भारत में क्रिकेट सबसे ज़्यादा देखा और खेला जाने वाला खेल है। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल शानदार प्रदर्शन कर रही है और भारतीय क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान ने बीते सोमवार को अपना 40वां जन्मदिन मनाया है।
युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी हाल ही में अपना 22वां जन्मदिन मनाया है। जन्मदिन की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अक्टूबर के महीने में कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स अपना जन्मदिन मनाते हैं। पंत ने तो भारतीय टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में अपना जन्मदिन का जश्न मनाया, लेकिन कई खिलाड़ी अब रिटायर हो चुके हैं।
अक्टूबर में जिन दिग्गज खिलाड़ियों का जन्मदिन पड़ता है उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेला है और उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन आज भी फैंस को भूले नहीं हैं। इसी कड़ी में नजर डालते हैं उन 5 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स पर जिनका जन्मदिन अक्टूबर में पड़ता है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
#5 इरफान पठान
इरफान पठान ने जब अपना डेब्यू किया था तब उन्हें भारत के सबसे कुशल स्विंग गेंदबाज के रूप में जाना जाता था। शुरुआती दिनों में पाकिस्तान दौरे पर पठान ने टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था।
इसके बाद पठान ने बल्लेबाजी में भी अपनी कुशलता दिखानी शुरु की और कुछ अच्छी पारियां खेलीं। फिलहाल कमेंट्री में हाथ आजमा रहे पठान ने भारत के लिए 120 वनडे मैचों में 173 विकेट लेने के अलावा पांच अर्धशतकों की मदद से 1,544 रन भी बनाए हैं। 29 टेस्ट में पठान ने 100 विकेट लिए हैं और 1,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। 24 टी-20 में 28 विकेट लेने वाले पठान का जन्मदिन 27 अक्टूबर को है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#4 गौतम गंभीर
2007 टी-20 और 2011 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज गंंभीर ने दोनों विश्व कप के फाइनल में मैच जिताउ पारी खेली थी। ओपनर के तौर पर गंभीर ने वीरेन्दर सहवाग के साथ मिलकर भारत को अनगिनत मौकों पर शानदार शुरुआत दिलाई। 14 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं।
#3 नवजोत सिंह सिद्धू
20 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले नवजोत सिद्धू भारतीय टीम के अटूट सितारे थे। सिद्धू ने 1983 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 51 टेस्ट की 78 पारियों में उनके बल्ले से 3,202 रन निकले थे। टेस्ट में सिद्धू के नाम 9 शतक, 1 दोहरा शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं। सिद्धू ने 136 वनडे की 127 पारियों में 6 शतक और 33 अर्धशतक सहित 4,413 रन बनाए हैं।
#2 वीरेन्दर सहवाग
भारतीय क्रिकेट के सबसे निडर और आक्रामक बल्लेबाज के रूप में मशहूर वीरेन्दर सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक लगाकर इतिहास बनाया था। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगाया है। 20 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। गौरतलब है कि सहवाग का स्ट्राइक रेट टेस्ट में 82 से ऊपर तो वहीं वनडे मेें 104 के ऊपर का है।
#1 अनिल कुंबले
'जंबो' के नाम से मशहूर लेग स्पिनर अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुंबले के नाम टेस्ट में 619 विकेट दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 950 से ज़्यादा विकेट लेने वाले कुंबले टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। भारतीय टीम के हेड कोच का पद भी संभाल चुके कुंबले का जन्मदिन 17 अक्टूबर को आता है।