भारत में क्रिकेट सबसे ज़्यादा देखा और खेला जाने वाला खेल है। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल शानदार प्रदर्शन कर रही है और भारतीय क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाज जहीर खान ने बीते सोमवार को अपना 40वां जन्मदिन मनाया है।
युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी हाल ही में अपना 22वां जन्मदिन मनाया है। जन्मदिन की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि अक्टूबर के महीने में कई दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स अपना जन्मदिन मनाते हैं। पंत ने तो भारतीय टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में अपना जन्मदिन का जश्न मनाया, लेकिन कई खिलाड़ी अब रिटायर हो चुके हैं।
अक्टूबर में जिन दिग्गज खिलाड़ियों का जन्मदिन पड़ता है उन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेला है और उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन आज भी फैंस को भूले नहीं हैं। इसी कड़ी में नजर डालते हैं उन 5 दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स पर जिनका जन्मदिन अक्टूबर में पड़ता है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
#5 इरफान पठान
इरफान पठान ने जब अपना डेब्यू किया था तब उन्हें भारत के सबसे कुशल स्विंग गेंदबाज के रूप में जाना जाता था। शुरुआती दिनों में पाकिस्तान दौरे पर पठान ने टेस्ट क्रिकेट के पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था।
इसके बाद पठान ने बल्लेबाजी में भी अपनी कुशलता दिखानी शुरु की और कुछ अच्छी पारियां खेलीं। फिलहाल कमेंट्री में हाथ आजमा रहे पठान ने भारत के लिए 120 वनडे मैचों में 173 विकेट लेने के अलावा पांच अर्धशतकों की मदद से 1,544 रन भी बनाए हैं। 29 टेस्ट में पठान ने 100 विकेट लिए हैं और 1,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। 24 टी-20 में 28 विकेट लेने वाले पठान का जन्मदिन 27 अक्टूबर को है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।