क्रिकेट के खेल में कप्तान की भूमिका काफी अहम होती है क्योंकि उसे अपने प्रदर्शन के साथ अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करना होता है। खास तौर से यदि मुकाबला क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट यानि कि टेस्ट का हो तो निश्चित रूप से कप्तान की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
यदि किसी टीम का कप्तान उसका प्रमुख बल्लेबाज भी है तो उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है क्योंकि उसे कप्तानी में निर्णय लेने के अलावा बल्ले के साथ रन भी बनाना होता है। वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने अपने देश की टीम को लीड किया है, लेकिन सफलतम नामों में बेहद कम लोग ही शामिल हो सके हैं।
एक नजर डालते हैं टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर।
यह भी पढ़ें: कप्तान के तौर सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
#5 स्टीफन फ्लेमिंग- 5156 रन
14 साल के अपने करियर में फ्लेमिंग ने 80 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की थी और वह टेस्ट इतिहास में तीसरे सबसे ज़्यादाा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। कप्तान के तौर पर फ्लेमिंग ने 5156 रन बनाए थे जिसमें 8 शतक शामिल थे। कप्तान के तौर फ्लेमिंग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 274* था जो उन्होंने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था।
#4 क्लाइव लॉयड- 5233 रन
क्लाइव लॉयड क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तानों में से एक हैं। वह वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भी हैं। 74 मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी करने वाले लॉयड ने 111 पारियों में 51.30 की शानदार औसत के साथ 5233 रन बनाए हैं। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और कप्तान के तौर पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 242* का था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।