क्रिकेट के खेल में कप्तान की भूमिका काफी अहम होती है क्योंकि उसे अपने प्रदर्शन के साथ अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करना होता है। खास तौर से यदि मुकाबला क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट यानि कि टेस्ट का हो तो निश्चित रूप से कप्तान की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।
यदि किसी टीम का कप्तान उसका प्रमुख बल्लेबाज भी है तो उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है क्योंकि उसे कप्तानी में निर्णय लेने के अलावा बल्ले के साथ रन भी बनाना होता है। वैसे तो टेस्ट क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने अपने देश की टीम को लीड किया है, लेकिन सफलतम नामों में बेहद कम लोग ही शामिल हो सके हैं।
एक नजर डालते हैं टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर।
यह भी पढ़ें: कप्तान के तौर सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
#5 स्टीफन फ्लेमिंग- 5156 रन
14 साल के अपने करियर में फ्लेमिंग ने 80 टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की कप्तानी की थी और वह टेस्ट इतिहास में तीसरे सबसे ज़्यादाा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। कप्तान के तौर पर फ्लेमिंग ने 5156 रन बनाए थे जिसमें 8 शतक शामिल थे। कप्तान के तौर फ्लेमिंग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 274* था जो उन्होंने 2003 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था।
#4 क्लाइव लॉयड- 5233 रन
क्लाइव लॉयड क्रिकेट इतिहास के सबसे महान कप्तानों में से एक हैं। वह वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी भी हैं। 74 मैचों में वेस्टइंडीज की कप्तानी करने वाले लॉयड ने 111 पारियों में 51.30 की शानदार औसत के साथ 5233 रन बनाए हैं। अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और कप्तान के तौर पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 242* का था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#3 रिकी पोंटिंग- 6543 रन
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो रिकी पोंटिंग इस फॉर्मेट के सबसे सफल कप्तान हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दूसरे सबसे ज़्यादा जीत का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हमेशा आक्रामकता के साथ लीड किया और 77 में से 48 टेस्ट मैच जिताए। कप्तान के तौर पर पोंटिंग ने 140 पारियों 19 शतक के साथ 6543 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर पोंटिंग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 209 रन है।
#2 एलन बॉर्डर- 6623 रन
एलन बॉर्डर टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसेे ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। भलेे ही वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान नहीं हैं, लेकिन उन्होंने 20वीं सदी के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम कराने का काम किया था। कप्तान के तौर पर बॉर्डर ने 154 पारियों में 6623 रन बनाए हैं जिसमें 15 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।
#1 ग्रीम स्मिथ- 8659 रन
जब ग्रीम स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी संंभाली थी तो उनका देश मैच-फिक्सिंग प्रकरण के कारण काफी बुरे दौर से गुजर रहा था। 22 साल की उम्र में ही टीम की कमान संभालने वाले युवा स्मिथ ने क्रिकेट में अफ्रीका के भाग्य को पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने अपनी टीम को टेस्ट की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक बनाया।
टेस्ट इतिहास में स्मिथ सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने अफ्रीका को 109 मैचों में लीड किया है। टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज़्यादा जीत हासिल करने वाले स्मिथ इकलौते कप्तान भी हैं और साथ ही वह इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में से भी एक हैं। स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 48 की औसत के साथ 193 पारियों में 8659 रन बनाए हैं। कप्तान के तौर स्मिथ ने 25 शतक लगाए हैं जो क्रिकेट में इतिहास में किसी कप्तान द्वारा लगाए सबसे ज़्यादा शतक हैं।