5 अंतरराष्ट्रीय दिग्गज जो आईपीएल में असफल रहे
विश्व की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने से अब एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। यह आईपीएल का 12वां संस्करण होगा, जिसका शुरुआती मुकाबला साल 2018 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। आईपीएल टी20 क्रिकेट के प्रसिद्ध टूर्नामेंट में से एक है, जहाँ सभी देशों के महान खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी-अपनी फ्रैंचाइज़ी को खिताब जिताने में पूरी ताकत लगाते हैं।
अपने 12 साल के इतिहास में आईपीएल ने अनेक विदेशी व भारतीय खिलाड़िओं को अपने देश की टीमों के लिए वापस खेलने के लिए एक मंच प्रदान किया है। ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर शेन वॉटसन और भारतीय मध्य क्रम बल्लेबाज़ अम्बाती रायुडू इस चीज़ का जीता जागता नमूना रहे हैं । राजस्थान रॉयल्स को साल 2008 में खिताब जिताने में शेन वॉटसन का एहम योगदान था, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका मिला। ऐसी ही कहानी अम्बाती रायडू की है, जिन्होंने साल 2018 के आईपीएल में चेन्नई के लिए कहते हुए 602 रन बनाए और भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।
आईपीएल काफी नए और पुराने खिलाड़िओं के लिए भाग्यशाली रहा है, लेकिन अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ऐसे है, जो इस लीग में अपना दबदबा बनाने में नाकाम रहे है। आज इस लेख में हम उन पांच खिलाड़िओं की बात करेंगे, जो आईपीएल में अपना नाम बनाने में असफल रहे।
#5 सनत जयसूर्या
श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या इस सूची में पांचवे स्थान पर आते हैं। अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में जयसूर्या ने 91 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और पॉवरप्ले में सभी गेंदबाज़ों के लिए एक बुरे सपने से कम नहीं थे।
श्रीलंका के लिए खेलते हुए सनत जयसूर्या के नाम सबसे तेज़ शतक (48 गेंदों में ) और सबसे तेज़ अर्धशतक (17 गेंदों में ) का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2008 के आईपीएल में उन्हें सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह कुछ ख़ासा कमाल करने में असफल रहे।
मुंबई के लिए श्रीलंका के इस सलामी बल्लेबाज़ ने 3 सीजन में 30 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 27 की औसत से सिर्फ 768 रन बनाए। आईपीएल की चौथे सीजन की नीलामी में किसी टीम ने इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ को नहीं चुना, जिसके बाद वह कभी भी आईपीएल नहीं खेले।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।