#4 ब्रेट ली
सदी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने अपनी सटीकता और गति के चलते अंतरष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में तहलका मचा दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने आईपीएल में दो टीमों के लिए गेंदबाज़ी की है, जिसमे किंग्स XI पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स शामिल है। लेकिन दोनों ही टीमों के लिए वह कुछ ख़ासा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 38 मुकाबलों में 43.8 की औसत और 7.5 की इकॉनमी से सिर्फ 25 विकेट लिए।
साल 2019 के आईपीएल में वह आईपीएल में एक कमेंटेटर के रूप में वापसी करते हुए नज़र आएँगे।
#3 रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया को तीन विश्वकप जितवाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे पहले टी20 खेलने वाले प्रमुख खिलाड़िओं में से एक थे और अपने पहले ही मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 98 रनों की शानदार पारी खेली थी।
लेकिन विश्व की इस सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग में वह कुछ ख़ासा कमाल करने में असफल रहे। मुंबई इंडियंस और कोलकाता राइडर्स के लिए खेलते हुए इस दिग्गज खिलाड़ी ने सिर्फ 10 मुकाबले खेले, जिसमे उन्होंने 10.11 की औसत से 91 रन बनाए।
साल 2019 के आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स के मुख्या कोच के रूप में आईपीएल में वापसी करते हुए नज़र आएँगे।