#2 इयॉन मॉर्गन
वर्तमान में इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्तान इयॉन मॉर्गन इस सूची में दुसरे स्थान पर आते हैं। अपने अपरंपरागत शॉट्स के चलते वह टी20 क्रिकेट के सबसे आक्रामक खिलाड़िओं में से एक रहे हैं।
हालाँकि इंग्लैंड का यह बल्लेबाज़ अभी तक आईपीएल में कुछ ख़ासा कमाल करने में असफल रहा है। अब तक के अपने आईपीएल करियर में वह अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स XI पंजाब की टीम का हिस्सा रहे हैं, जिनके लिए खेलते हुए उन्होंने 52 मुकाबलों में सिर्फ 854 रन बनाए।
#1 सौरव गांगुली
भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं। अपने आक्रामक खेल के चलते उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में काफी नाम बनाया, लेकिन वह आईपीएल में सफल नहीं रहे।
आईपीएल में उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे वॉरियर्स के लिए कुल मिलाकर 59 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 25.4 की औसत और 106.8 के स्ट्राइक रेट से 1349 रन बनाए।