5 दिग्गज खिलाड़ी जो विश्व कप 2019 खेल सकते थे लेकिन उन्होंने इससे पहले ही संन्यास लेकर सबको चौंका दिया 

Image result for ab devilliers retire

#4. मोर्ने मोर्कल

Image result for morne morkel

इस सूची में दूसरे दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी हैं- मोर्ने मोर्केल। मोर्कल ने विश्व कप 2015 में असाधारण प्रदर्शन किया था और दक्षिण अफ़्रीकी टीम को सेमीफइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लंबे ऊँचे कद के इस तेज़ गेंदबाज़ ने विश्व कप में खेले 8 मैचों में कुल 17 विकेट झटके थे।

यहां तक की उन्होंने एमएस धोनी, ब्रेंडन मैकुलम, कुमार संगकारा और ब्रेंडन टेलर जैसे स्टार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था। इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ किया जब उन्होंने अपने 9 ओवर के स्पेल में 34 रन देकर 3 बल्लेबाज़ों को आउट किया था। इस विश्व कप में वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे।

लेकिन, मोर्केल ने 26 फरवरी 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया। दुर्भाग्य की बात है की इस साल होने वाले विश्व कप में हमें उनकी उत्कृष्ट गेंदबाज़ी देखने को नहीं मिलेगी।

Quick Links