5 दिग्गज खिलाड़ी जो विश्व कप 2019 खेल सकते थे लेकिन उन्होंने इससे पहले ही संन्यास लेकर सबको चौंका दिया 

Image result for ab devilliers retire

#3. कुमार संगकारा

Kumar Sangakkara exiting the stadium after a match against South Africa

कुमार संगकारा श्रीलंका के महान खिलाड़ी अर्जुन रणातुंगा के बाद सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उनके नेतृत्व में श्रीलंका विश्व कप 2011 के फाइनल में पहुँचा था। इसके बाद अगले विश्व कप (2015) में उन्होंने बल्ले से ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था।

संगकारा ने इस विश्व कप में 108.20 की असाधारण औसत से 541 रन बनाए थे। यह टूर्नामेंट का सर्वाधिक औसत था और उनका यह स्कोर मार्टिन गुप्टिल द्वारा विश्व कप में बनाए सर्वाधिक रनों से सिर्फ 6 रन कम था, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान दोहरा शतक भी बनाया था।

लेकिन संगकारा ने इस विश्व कप में लगातार चार शतक लगाकर एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया था। टूर्नामेंट में उन्होंने अपना सर्वोच्च स्कोर बेलरिवेल ओवल में स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया जब इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 95 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 124 रनों की पारी खेली थी।

इसके बाद उन्होंने शीघ्र ही ही वनडे प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। भले ही उन्होंने 37 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा की हो लेकिन उनकी फिटनेस और फॉर्म तब भी लाजवाब थी।

Quick Links