वनडे इतिहास में पहले विकेट के लिए की गई 5 सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारियां

Enter caption

किसी भी मैच में जीत या हार टीम की सलामी जोड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान और इमाम-उल-हक ने जुलाई में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहली विकेट के लिए 304 रन जोड़कर इतिहास रच दिया। नतीजतन पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 399 रन बनाए और बदले में ज़िम्बाब्वे को सिर्फ 155 रनों पर ढेर कर 244 रनों के बड़े अंतर से यह मैच जीता था।

वनडे इतिहास में पहली विकेट के लिए की गई 304 रनों की साझेदारी सर्वोत्तम साझेदारी है, तो वनडे में पहले विकेट के लिए की गयी सर्वोच्च साझेदारियों के बारे में जानना दिलचस्प होगा। तो आइये हम वनडे इतिहास में पहले विकेट के लिए की गई 5 सर्वोत्तम ओपनिंग साझेदारियों पर एक नज़र डालें:

5. हाशिम अमला और क्विंटन डी कॉक

Image result for hashim amla, de kock 286

दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने अक्टूबर, 2017 में किम्बर्ले में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में नाबाद 282 रनों की साझेदारी की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मेहमान टीम ने मुशफिकुर रहीम के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 278 रन बनाए थे जो इस मैदान पर एक अच्छा स्कोर माना जा सकता है। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए यह लक्ष्य बहुत छोटा साबित हुआ।

डी कॉक ने अपनी विस्फोटक पारी में 145 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 168 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं आमला ने अपनी पारी में 112 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 110 रन बनाए और बड़ी आसानी से दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच जीत लिया था। इन दोनों बल्लेबाज़ों की आक्रमक बल्लेबाज़ी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 43 गेंदें शेष रहते ही जीत लिया था।

यह वनडे इतिहास में दक्षिण अफ़्रीकी की पहले विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी थी।

4. उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान

Image result for dilshan, upul tharanga 286

वनडे इतिहास में शीर्ष 5 सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारियों की सूची में चौथे स्थान पर है, उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान द्वारा विश्वकप 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए की गई 283 रनों की साझेदारी। विश्वकप 2011 में श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में थे, जिससे श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने में मदद मिली। इस सलामी जोड़ी ने ग्रुप स्टेज में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहली विकेट के लिए 283 रन जोड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे।

अपने घरेलू मैदान में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने सलामी जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 327 रन बनाए थे। इसमें उपुल थारंगा ने 141 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 133 जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने 131 गेंदों में 1 छक्के और 16 चौकों की मदद से शानदार 144 रन बनाए थे। जवाब में ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ 188 रन ही बना पाई थी। दिलशान को उनके ज़बरदस्त प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया था।

3. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड

Image result for david warner, travis head 286

जनवरी, 2017 में एडिलेड में खेले गए रोमाँचक वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने 284 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया था। वनडे इतिहास में यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी की सर्वोच्च स्कोर है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मेज़बान टीम ने अपने सलामी बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की 284 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 369 रन बनाए। वार्नर ने अपनी धमाकेदार पारी में 128 गेंदों में 19 चौकों और 5 छक्कों की मदद से शानदार 179 रन बनाए जबकि ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 137 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 128 रन बनाए थे।

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने बाबर आज़म के शतक की मदद से 300 रनों का आँकड़ा तो पार किया लेकिन 370 रनों के विशाल स्कोर के सामने पूरी टीम 312 रन बनाकर आउट हो गई।

2. उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या

Image result for upul tharanga, jayasuriya, 286

जुलाई, 2006 में श्रीलंका ने इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरे में खेली गई वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में मेज़बान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बहुत रोमांचक मैच हुआ था। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ट्रेस्कोथिक के शानदार 121 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 321 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने सलामी बल्लेबाज़ जोड़ी उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के बीच हुई 286 रनों की साझेदारी की बदौलत 12 ओवर शेष रहते ही यह मैच जीत लिया था।

जयसूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 99 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 152 रनों की शानदार पारी खेली वहीं उपुल थरंगा ने 102 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 14 चौक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। यह वनडे इतिहास में श्रीलंकाई टीम की सर्वोच्च साझेदारी थी।

1. फ़खर ज़मान और इमाम-उल हक़

Image result for fakhar zaman, imam ul haq 304 runs

इस साल जुलाई में पाकिस्तानी टीम ने ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था। इस दौरे में खेली गई वनडे सीरीज़ के चौथे मैच में पाकिस्तान ने कई रिकार्ड बनाए थे। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकि टीम ने फ़खर ज़मान और इमाम-उल हक़ की सलामी जोड़ी की रिकार्ड तोड़ पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 399 रन बनाए थे। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 304 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया था क्यूंकि यह वनडे क्रिकेट इतिहास की पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी।

फ़खर ज़मान ने अपनी विस्फोटक पारी में 156 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौक्कों और 5 छक्कों की मदद से रिकार्ड 210 रन बनाए जो कि उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है। वहीं इमाम ने 122 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौक्कों की मदद से 113 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी मेज़बान टीम सिर्फ 155 रनों पर ही ढेर हो गई और पाकिस्तानी ने यह मैच रिकार्ड 244 रनों से जीता था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications