वनडे इतिहास में पहले विकेट के लिए की गई 5 सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारियां

Enter caption

4. उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान

Image result for dilshan, upul tharanga 286

वनडे इतिहास में शीर्ष 5 सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारियों की सूची में चौथे स्थान पर है, उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान द्वारा विश्वकप 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए की गई 283 रनों की साझेदारी। विश्वकप 2011 में श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में थे, जिससे श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने में मदद मिली। इस सलामी जोड़ी ने ग्रुप स्टेज में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहली विकेट के लिए 283 रन जोड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे।

अपने घरेलू मैदान में हुए इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने सलामी जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 327 रन बनाए थे। इसमें उपुल थारंगा ने 141 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 133 जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने 131 गेंदों में 1 छक्के और 16 चौकों की मदद से शानदार 144 रन बनाए थे। जवाब में ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ 188 रन ही बना पाई थी। दिलशान को उनके ज़बरदस्त प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया था।

Quick Links