2. उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या
जुलाई, 2006 में श्रीलंका ने इंग्लैंड का दौरा किया था। इस दौरे में खेली गई वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में मेज़बान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बहुत रोमांचक मैच हुआ था। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ट्रेस्कोथिक के शानदार 121 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 321 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने सलामी बल्लेबाज़ जोड़ी उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के बीच हुई 286 रनों की साझेदारी की बदौलत 12 ओवर शेष रहते ही यह मैच जीत लिया था।
जयसूर्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 99 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 152 रनों की शानदार पारी खेली वहीं उपुल थरंगा ने 102 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 14 चौक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली। यह वनडे इतिहास में श्रीलंकाई टीम की सर्वोच्च साझेदारी थी।