1. फ़खर ज़मान और इमाम-उल हक़
इस साल जुलाई में पाकिस्तानी टीम ने ज़िम्बाब्वे का दौरा किया था। इस दौरे में खेली गई वनडे सीरीज़ के चौथे मैच में पाकिस्तान ने कई रिकार्ड बनाए थे। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकि टीम ने फ़खर ज़मान और इमाम-उल हक़ की सलामी जोड़ी की रिकार्ड तोड़ पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 399 रन बनाए थे। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए रिकार्ड 304 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया था क्यूंकि यह वनडे क्रिकेट इतिहास की पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी।
फ़खर ज़मान ने अपनी विस्फोटक पारी में 156 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौक्कों और 5 छक्कों की मदद से रिकार्ड 210 रन बनाए जो कि उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है। वहीं इमाम ने 122 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौक्कों की मदद से 113 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी मेज़बान टीम सिर्फ 155 रनों पर ही ढेर हो गई और पाकिस्तानी ने यह मैच रिकार्ड 244 रनों से जीता था।