चोट के बाद कीवी टीम में दोबारा वापसी करने वाले मार्टिन गप्टिल ने दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरज को लेवल करने वाले मुकाबले में जोरदार 180 रन की पारी खेली। मैच को जीतने के लिए न्यूज़ीलैंड को 280 रन बनाने थे। गुप्टिल ने 138 गेंदों में ये पारी खेली। डूप्लेसी और डीविलियर्स के पचासे के बदौलत प्रोटेस ने 8 विकेट खोकर 279 रन बनाये थे। डीन ब्रोलाइन के साथ गुप्टिल मैदान पर उतरे थे। गुप्टिल ने इसी के साथ अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवाया वह पहले वनडे बल्लेबाज़ बने जिसके नाम तीन बार 180 से ज्यादा रन हो गये हैं। इसके साथ ही वह लगातार तीन मैचों में पचास से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गये हैं। यद्यपि गुप्टिल के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी वह इस उच्च स्कोर की लिस्ट में चौथे नंबर हैं।
Edited by Staff Editor