किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन्स के जहन में ये मैच आज भी तरोताजा बना हुआ है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में एशिया कप में विराट पारी खेलते हुए भारत को जरुरी जीत दिलाई थी। कोहली की ये पारी अभी तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है। पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज ने शतकीय पारी खेलते हुए भारत के सामने 329 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की पारी की तीसरी गेंद पर गौतम गंभीर जीरो रन पर आउट हो गये थे। जिसके बाद कोहली मैदान पर उतरे थे। सचिन और रोहित के साथ उनकी साझेदारी अच्छी रही, दोनों बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक बनाया था। कोहली ने इस मैच में 148 गेंदों में 183 रन ठोंके थे। जिसमें 22 चौके और 1 छक्का शामिल था। भारत मुकाबला 13 गेंद पहले जीत गया था।
Edited by Staff Editor