5 Highest List A Cricket Run Chase: भारत में विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट के पहले दिन कर्नाटक की टीम ने 350 से ऊपर का टारगेट चेज करके इतिहास रच दिया। दरअसल, कर्नाटक को मैच जीतने के लिए 383 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्हें आसानी से सिर्फ 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस तरह कर्नाटक की टीम ने अपना नाम इतिहास का पन्नों में दर्ज करवा लिया। आइए जानते हैं लिस्ट ए क्रिकेट के 5 सबसे सफल रन चेज के बारे में।
5. 383 रन, कर्नाटक बनाम मुंबई (अहमदाबाद, 2024)
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी में मुंबई की टक्कर कर्नाटक से हुई। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की शानदार शतकीय पारी की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट खोकर 382 रन बनाए थे। जवाबी पारी में कर्नाटक ने इस टारगेट को 46.2 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के हीरो कृष्णन श्रीजीत रहे, जिन्होंने 101 गेंदों में नाबाद 150 रन बनाए थे।
4. 384 रन, आंध्र बनाम गोवा (बेंगलुरु, 2012)
2012 में खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र की टीम ने गोवा के खिलाफ 384 रन के टारगेट को चेज करने में कामयाबी हासिल की थी। गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 383/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में आंध्र ने इस लक्ष्य को 8 गेंदें शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। एजी प्रदीप ने 69 गेंदों में 104 रन की अहम पारी खेली थी।
3. 392 रन, कराची बनाम सियालकोट (सियालकोट, 2004)
कायद-ए-आजम कप (2004) में कराची की टीम ने सियालकोट के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था। इस मुकाबले में सियालकोट ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट खोकर 391 रन बनाने में सफलता हासिल की थी। कराची ने इस टारगेट को आसिफ जाकिर की 176 रन की जबरदस्त पारी की मदद से 46.2 ओवरों में चेज कर लिया था। कराची ने सियालकोट को 8 विकेट से शिकस्त दी थी।
2. 399 रन, क्वींसलैंड बनाम तस्मानिया (सिडनी, 2014)
ऑस्ट्रेलिया में 2014 में हुए वन -डे कप का 17वां मैच क्वींसलैंड और तस्मानिया के बीच हुआ था। इसमें तस्मानिया ने पहले बैटिंग की थी और बेन डंक (229*) के दोहरे नाबाद शतक की मदद से 398/1 का स्कोर खड़ा किया था। क्वींसलैंड ने इस टारगेट को उस्मान ख्वाजा (162) और क्रिस हार्टले (142) की शतकीय पारियों की बदौलत 47.2 ओवरों में तीन विकेट खोकर चेज किया था।
1. 435 रन, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (जोहानसबर्ग, 2006)
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है। 2006 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गई थीं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 434 रन बनाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की ओर से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। प्रोटियाज ने इस टारगेट को 50वें ओवर में 1 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। हर्षल गिब्ब्स मैन ऑफ द मैच बने थे।