क्रिकेट की दुनिया में 5 ऐसे बड़े टेस्ट क्रिकेटर हैं, जिन्होने अपने करियर में जहां भी क्रिकेट खेला हैं, वहाँ जाकर रन बनाए हैं
यह ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्हें कभी इस बात से फर्क नहीं पड़ा कि उनके सामने कौन सा गेंदबाज हैं, या फिर कैसी भी कंडीशन हो, उनके प्रदर्शन में कभी कोई फर्क नहीं आया और उनहोंने क्रिकेट के बड़े फॉर्मेट में हमेशा रन बनाए हैं। हालांकि कुछ ग्राउंड ऐसे भी हैं, जहां यह खिलाड़ी रन नहीं बना सके
नज़र डालते हैं 5 ऐसे ग्राउंड्स पर
5) ब्रायन लारा- द गाबा, ब्रिस्बेन
लारा बीते दशक के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके पास शॉट्स खेलने की अलग ही क्षमता रही , खासकर जिस तरह वो गेंद को टाइम करते थे और उनकी लय अद्भुत होती थी। उन्हें देखना हमेशा ही रोचक लगा। लारा ने विश्व के दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 11,953 रन हैं। जब भी वो शतक बनाते थे, तो वो काफी बड़े होते थे। उनकी बड़ी पारियों में 400 और 375 रन की पारी शामिल हैं।
लारा का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा। यहाँ तक कि उन्होने अपने करियर का दूसरा मैच भी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खेला था। उनकी पहली टेस्ट सेंचुरी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी, जहां उन्होंने 1993 में सिडनी में 277 रनों की पारी खेली थी।
लारा ने ऑस्ट्रेलिया में 19 टेस्ट खेले, जहां उनका औसत 41.97 का रहा। हालांकि लारा ने ऑस्ट्रेलिया में जहां अपना पहला टेस्ट खेला (गाबा में), वहाँ उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा। उन्होंने गाबा में अपने पहले मैच में 58 रन बनाए थे, उसके अलावा 3 मुकाबलों में वो सिर्फ 118 रन ही बना पाए। उन्होंने ब्रिस्बेन में 4 मुक़ाबले खेले और सिर्फ 22 की औसत से 176 रन बनाए, इसी बीच वो 8 पारियों में दो बार 0 पर भी आउट हुए।
यह भी पढ़ें: 5 मौके जब युवराज सिंह ने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार पारी खेली