2017 की शुरुआत में लगभग 4 साल बाद टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की सबसे शानदार 150 रनों की पारी खेली। हालांकि वो इस लय को ज्यादा समय के लिए बरकरार नहीं रख पाए और जून में हुए वेस्टइंडीज दौरे के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद से वो सिर्फ विदेशों में होनी वाली लीग में खेल रहे हैं। युवराज के अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुश्किल से निकाला है। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 17 शतक और 71 अर्धशतक भी लगाए।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर द्वारा वनडे क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
इस लिस्ट में हम युवराज सिंह की ऐसी शानदार पारियों की बात करेंगे:
#122 रन बनाम पाकिस्तान (2006 लाहौर)
युवराज सिंह के अंदर जितना टैलेंट था उसका इस्तेमाल वो कभी भी टेस्ट क्रिकेट में नहीं कर पाए और यहीं वजह थी कि वो अपने पूरे करियर में नेशनल टीम का नियमित सदस्य नहीं बन पाए। यह कहने के बाद ऐसा नहीं था कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कोई शानदार पारी खेली ही नहीं।
साल 2006 में पाकिस्तान के दौरे में कराची में हुए आखिरी टेस्ट की चौथी पारी में इंडिया 607 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रही थी और जब वो बल्लेबाजी करने आए, तो टीम का स्कोर 74 पर 4 था। इसके बाद निचले क्रम के साथ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार 122 रन बनाए, लेकिन उनकी उस पारी का महत्व ज्यादा नहीं था, क्योंकि इंडिया वो मैच 342 रनों से हार गई। युवी ने उस मैच में भारत के लिए दोनों पारियों में सर्वाधिक रन बनाए थे। युवराज सिंह ने 144 गेंदों में 19 चौके और एक छक्के की मदद से 122 रन बनाए और आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए थे।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर