Cricket Record: 5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने डेब्यू वनडे में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

Nikky
केएल राहुल
केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 227 खिलाड़ी वनडे खेल चुके हैं। इनमें से कई खिलाड़ियों का करियर तो काफी अच्छा रहा है और उन्होंने लम्बे समय तक भारती टीम की सेवा की है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का करियर उतना अच्छा नहीं रहा और वह जल्दी टीम से बाहर हो गए थे।

भारत के लिए खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन कर अपनी एक बड़ी पहचान बना ली थी। आज हम भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास के ही उन पांच बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो भारत के लिए बना सकते हैं टेस्ट क्रिकेट में अगला तिहरा शतक

#5 मनीष पांडे

मनीष पांडे
मनीष पांडे

मनीष पांडे भारतीय वनडे टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। वह पहले भारतीय भी हैं, जिन्होंने आईपीएल में शतक लगाया था।

मनीष पांडे ने अपना वनडे पहला डेब्यू मैच 14 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 86 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और 1 बेहतरीन छक्का लगाकर 71 रन की पारी खेली थी।उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम को इस मैच में जीत मिली थी।

#4 नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्दू 
नवजोत सिंह सिद्दू

नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय टीम के एक बहुत ही अच्छे ओपनर बल्लेबाज थे, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए भी पहचाने जाते थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने वनडे डेब्यू मैच में 79 गेदों का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 73 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी, जो भारतीय वनडे क्रिकेट में किसी बल्लेबाज की चौथी सबसे बड़ी पारी है। क्रिकेट से संन्यास के बाद नवजोत सिंह सिद्दू एक राजनेता बन गए।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

ब्रजेश पटेल

ब्रजेश पटेल
ब्रजेश पटेल

ब्रजेश पटेल भारतीय टीम के बल्लेबाज थे, लेकिन उनका करियर ज्यादा लम्बा नहीं हो सका था। उन्होंने वनडे क्रिकेट में मात्र 10 मैच ही खेले हैं। ब्रजेश पटेल ने अपने वनडे डेब्यू मुकाबले में 78 गेदों का सामना करते हुए 82 रन बनाये थे, जिसमें उन्होंने 8 चौके जड़े और 2 छक्के लगाये थे।

रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा भारतीय वनडे टीम के एक बहुत अच्छे बल्लेबाज रह चुके हैं। उथप्पा एक समय में भारतीय वनडे टीम के नियमित खिलाड़ी बन चुके थे। उन्होंने अपने बल्लेबाजी से भारतीय टीम को बहुत से मैच जितवाए थे। उथप्पा ने अपना डेब्यू साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, जिसमें उन्होंने 86 रन की शानदार पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा था।

केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

केएल राहुल भारतीय टीम के एक बहुत ही स्टाइलिश बल्लेबाज हैं। उनको क्रिकेट के जानकार एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज मानते हैं। हालांकि अब तक वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। केएल राहुल ने साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 115 गेदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली। इस पारी में राहुल ने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा भी था। वह भारत के लिए अपने वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now