5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने डे-नाईट वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाये

5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने डे-नाईट वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाये
5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने डे-नाईट वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाये

वनडे में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भारतीय टीम के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाये हैं और उनके अलावा विश्व का कोई भी बल्लेबाज 15000 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्र्रीय में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा (14234 रन) हैं।

हालाँकि बात अगर डे-नाईट वनडे मैचों की करें तो रिकॉर्ड कुछ और ही है। डे-नाईट वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है। उन्होंने 249 मैचों में 18 शतक और 62 अर्धशतकों की मदद से 9260 रन बनाये हैं। इस रिकॉर्ड के पीछे एक कारण यह भी है कि पिछले कुछ सालों में डे-नाईट मैचों की संख्या काफी बढ़ गई है। सचिन के 463 में सिर्फ 208 मैच डे-नाईट थे, वहीं संगकारा के 404 मैचों में 249 मैच डे-नाईट थे। भारत की तरफ से डे-नाईट मैचों में सबसे ज्यादा रनों के मामले में विराट कोहली भी सचिन से आगे निकल चुके हैं और संगकारा के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

आइये नज़र डालते हैं डे-नाईट वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर:

#5 वीरेंदर सहवाग (5260 रन)

वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग ने 152 डे-नाईट वनडे मैचों में 5260 रन बनाये हैं और सबसे ज्यादा रन के मामले में भारत की तरफ से पांचवें एवं विश्व में 13वें स्थान पर हैं। 151 पारियों में उन्होंने 9 शतक और 24 अर्धशतक की मदद से यह रन बनाये और उनका सर्वाधिक स्कोर 219 था, जो उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में बनाया था।

यह भी पढ़ें - 6 स्टार क्रिकेटर जो सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट में ही चमके

#4 रोहित शर्मा (5864 रन)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने अभी तक अपने करियर में 150 डे-नाईट मैच खेले हैं, जिसकी 146 पारियों में उन्होंने 16 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 5864 रन बनाये हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 264 है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में कोलकाता में बनाया था। डे-नाईट वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा भारत की तरफ से चौथे और विश्व में नौवें स्थान पर हैं।

#3 महेंद्र सिंह धोनी (6901 रन)

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में 222 डे-नाईट वनडे मैच खेले, जिसकी 194 पारियों में उन्होंने 7 शतक और 48 अर्धशतक की मदद से 6901 रन बनाये और उनका सर्वाधिक स्कोर 139* है जो उन्होंने एशिया XI की तरफ से अफ्रीका XI के खिलाफ 2007 में चेन्नई में बनाया था। डे-नाईट वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी भारत की तरफ से तीसरे और विश्व में छठे स्थान पर हैं।

#2 सचिन तेंदुलकर (8833 रन)

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 208 डे-नाईट वनडे मैच खेले, जिसकी 204 पारियों में उन्होंने 28 शतक और 40 अर्धशतक की मदद से 8833 रन बनाये। इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 200* रहा, जो उन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर में बनाया था। डे-नाईट वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर भारत की तरफ से दूसरे और विश्व में तीसरे स्थान पर हैं।

#1 विराट कोहली (9246 रन)

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली डे-नाईट वनडे मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने अभी तक 180 डे-नाईट वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37 शतक और 41 अर्धशतक की मदद से 9246 रन बनाये हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 183 का है, जो उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में बनाया था।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़