क्रिसमस के अगले दिन यानी 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन किया जाता है। यह मैच मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाता है। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा तीन जीत भारत ने इसी मैदान पर हासिल की है।
भारत ने 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट जीतकर रचा इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट इस लिए भी खास था क्योंकि इस मैच का परिणाम सीरीज की दिशा निर्धारित कर देता। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए जसप्रीत बुमराह को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
अब बात करते हैं , उन 5 भारतीय बल्लेबाजों की जिन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा है:
#5 चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने मेलबर्न के ऐतिहासिक 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट में शतक जड़कर अपना नाम इस श्रेणी में दर्ज करवा लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 106 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसा कारनामा करने वाले वह पाँचवें भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके भी लगाए। टेस्ट की दूसरी पारी में हालाँकि पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और कमिन्स ने उन्हें शून्य पर आउट किया।
रक्षात्मक तकनीक के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मेलबर्न के मैदान में 2 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं, जिनकी 4 पारियों में उन्होंने 38 की औसत से 152 रन बनाए हैं। उनके नाम यहाँ 1 शतक व 1 अर्धशतक भी दर्ज है।