#4 विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला मेलबर्न के मैदान में जमकर बोला है। कोहली ने 3 टेस्ट इस मैदान मे खेले हैं, जिसकी 6 पारियों में उन्होंने 52.67 की औसत से 316 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक भी अपने नाम किया है। उन्होंने 2014 में मेलबर्न में 169 रनों की पारी खेली थी।
#3 अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न के मैदान में 2 बॉक्सिंग डे मैच खेले हैं, जिसकी 4 पारियों में उन्होंने 230 रन बनाए हैं। यह रन रहाणे ने 57.50 की औसत से बनाए हैं।
रहाणे ने वर्ष 2014 में मेलबर्न में खेले बॉक्सिंग डे टेस्ट में 147 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली के साथ मिलकर रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 262 रनों की साझेदारी की, जिसके कारण यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
Edited by निशांत द्रविड़