5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं 

Sussex v India - Tour Match

भारत का न्यूजीलैंड दौरा 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम वहां पर पांच वनडे तथा तीन टी-20 मैच खेलेगी। टीम इंडिया के लिए ये दौरा बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अब से कुछ महीनों बाद ही विश्व कप शुरू होने वाला है। विश्व कप से पहले टीम इंडिया का ये आखिरी विदेशी दौरा होगा। ऐसे में उन्हें अपनी तैयारी का जायजा लेने का इससे अच्छा मौका और कही नहीं मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट और वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले इस समय काफी बुलंद हैं। अक्सर टीम इंडिया के मध्यक्रम को लेकर काफी सवाल उठता है लेकिन महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक और केदार जाधव ने भी वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करके ये बता दिया की वो भी किसी से कम नहीं हैं। उन सबके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया खासकर भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने।

टीम इंडिया का ये न्यूजीलैंड दौरा उन खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है जिनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे में कुछ ख़ास नहीं रहा। जैसे अंबाती रायडू, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और खलील अहमद ये कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाएं थे। अगर उन्हें विश्व कप के लिए टीम में जगह बनानी है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैचों में उन्हें काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यूं तो टीम इंडिया शुरू से ही अपने बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है। इस टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हुए हैं लेकिन आज हम उन पांच बल्लेबाजों के बारे में विस्तार से बात करेंगे जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं।

#5 सौरव गांगुली

India V Sri Lanka x

भारतीय टीम के दिग्गज कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पुरे करियर में कुल 32 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 1079 रन बनाएं थे। उन 32 मैचों में उन्होंने तीन शतक तथा छह अर्धशतक लगाएं थे। सौरव गांगुली का नाम अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाजों में आता था। ऑफ साइड में शॉट खेलने में उन्हें महारत हासिल थी। क्षेत्ररक्षकों के बीच से भी वो आसानी से गैप ढूंढ लेते थे।

#4 मोहम्मद अजहरुद्दीन

Enter caption

भारतीय टीम के भूतपूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है। भारतीय टीम के लिए 334 वनडे मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चालीस मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और उन चालीस मैचों में उन्होंने 1118 रन बनाएं। उनके नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शतक तथा सात अर्धशतक हैं। कलाई के जादूगर कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी।

#3 विराट कोहली

Australia v India - ODI: Game 2

मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ 19 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1154 रन बनाएं हैं। उन ग्यारह मैचों में विराट कोहली ने पांच शतक तथा छह अर्धशतक लगाएं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने शानदार आंकड़े शायद ही किसी अन्य बल्लेबाज के होंगे। आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उस हिसाब से वो दिन दूर नहीं है जब इस लिस्ट में सबसे ऊपर उनका ही नाम होगा।

#2 वीरेंद्र सहवाग

India v Bangladesh: Group B - 2011 ICC World Cup

एक जमाने में टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का नाम इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर आता है। अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों का मनोरंजन करने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज के आंकड़े भी न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत शानदार हैं। अपने पुरे करियर में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 1157 रन बनाएं थे। वीरेंद्र सहवाग के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ छह शतक तथा तीन अर्धशतक हैं।

#1 सचिन तेंदुलकर

Sussex v India - Tour Match

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराजमान हैं। शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा जिसमें उनका नाम शामिल ना हो। सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 मैच खेले थे और उन 42 मैचों में उन्होंने 1750 रन बनाएं थे। उनके नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच शतक तथा आठ अर्धशतक हैं। सचिन तेंदुलकर ऐसे बल्लेबाज थे जिनके सामने अच्छे अच्छे गेंदबाज भी गेंदबाजी करने से घबराते थे। एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही साथ वो एक उम्दा इंसान भी हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now