#4 मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय टीम के भूतपूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है। भारतीय टीम के लिए 334 वनडे मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चालीस मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और उन चालीस मैचों में उन्होंने 1118 रन बनाएं। उनके नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शतक तथा सात अर्धशतक हैं। कलाई के जादूगर कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी।
#3 विराट कोहली
मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दिग्गज खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ 19 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1154 रन बनाएं हैं। उन ग्यारह मैचों में विराट कोहली ने पांच शतक तथा छह अर्धशतक लगाएं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने शानदार आंकड़े शायद ही किसी अन्य बल्लेबाज के होंगे। आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उस हिसाब से वो दिन दूर नहीं है जब इस लिस्ट में सबसे ऊपर उनका ही नाम होगा।