#2 वीरेंद्र सहवाग
एक जमाने में टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का नाम इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर आता है। अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों का मनोरंजन करने वाले इस धाकड़ बल्लेबाज के आंकड़े भी न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत शानदार हैं। अपने पुरे करियर में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 1157 रन बनाएं थे। वीरेंद्र सहवाग के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ छह शतक तथा तीन अर्धशतक हैं।
#1 सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराजमान हैं। शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड होगा जिसमें उनका नाम शामिल ना हो। सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 मैच खेले थे और उन 42 मैचों में उन्होंने 1750 रन बनाएं थे। उनके नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच शतक तथा आठ अर्धशतक हैं। सचिन तेंदुलकर ऐसे बल्लेबाज थे जिनके सामने अच्छे अच्छे गेंदबाज भी गेंदबाजी करने से घबराते थे। एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही साथ वो एक उम्दा इंसान भी हैं।