5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं 

India's Javagal Srinath, right, appeals the lbw wi

#4 ज़हीर खान

Enter caption

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं टीम इंडिया के अब तक के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे जहीर खान। जवागल श्रीनाथ के बाद तेज गेंदबाजी की विरासत को बखूबी संभालने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर में कुल 22 वनडे मैच खेले थे और उन 22 मैचों में उन्होंने 30 विकेट झटके थे। उनका गेंदबाजी औसत 27.73 का था तथा 42 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। उनके संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया को उनके स्तर का बाएं हाथ का तेज गेंदबाज अब तक नहीं मिला है।

#3 कपिल देव

Enter caption

भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक कपिल देव इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर आते हैं। वो ना सिर्फ एक बेहतरीन कप्तान थे बल्कि एक उम्दा ऑल राउंडर भी थे। टीम इंडिया की तरफ से 225 वनडे मैच खेलने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने कुल 33 विकेट लिए थे। उन्होंने ये सारे विकेट 27.60 की औसत से लिए थे। संन्यास लेने से पहले कई सालों तक उन्होंने भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की बागडोर को काफी अच्छे से संभाला था।

Quick Links