#2 अनिल कुंबले
अनिल कुंबले टीम इंडिया के सबसे सफल स्पिनर रह चुके हैं। इस लिस्ट में उनका नाम दूसरे नंबर पर आता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने करियर में कुल 31 वनडे मैच खेले थे। उन 31 मैचों में उन्होंने 27.84 की औसत से 39 विकेट लिए थे। 33 रन पर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। अनिल कुंबले की खासियत उनकी उछाल भरी गेंदें हुआ करती थी जिसे खेलना अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को भी काफी मुश्किल होता था। वो वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
#1 जवागल श्रीनाथ
इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराजमान हैं जवागल श्रीनाथ। एक जमाने में भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ रहे जवागल श्रीनाथ कमाल के गेंदबाज थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 वनडे मैच खेले थे और उन तीस मैचों में उन्होंने कुल 51 विकेट लिए थे। उन्होंने ये सारे विकेट 20.41 की शानदार औसत से लिए थे। 23 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। क्रिकेट से संन्यास लेकर वर्तमान में वो मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं।