#5 महेंद्र सिंह धोनी
एक ऐसा नाम जिसके लिए उम्र बस एक नंबर हो, जिसकी फुर्ती की मिसाल दुनिया देती हो। 37 वर्ष की उम्र में भी जिस खिलाड़ी के सामने बल्लेबाज़ क्रीज़ से हिलने की गुस्ताख़ी करने से डरता हो, उसे महेंद्र सिंह धोनी कहते हैं। भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम और सबसे बड़े कप्तान में शुमार एमएस धोनी का ज़िक्र इस फ़ेहरिस्त में करते हुए हमें भी कई बार सोचना पड़ा, लेकिन पिछले कुछ समय से बल्ले से माही का फ़ॉर्म और उनके लिए चयनकर्ताओं के संदेश ने हमें उनका नाम लेने के लिए बाध्य कर दिया।
भारत को दो वर्ल्ड कप (2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वनडे विश्वकप) और एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं जिनके नाम आईसीसी की सभी ट्रॉफ़ी है। 90 टेस्ट मैचों में 4876 रन, 332 वनडे में 10173 रन और 93 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 1487 रन बनाने वाले एम एस धोनी का बल्ला पिछले कुछ समय से ख़ामोश है। जिसका कारण क्रिकेट पंडित और धोनी के आलोचक उनकी उम्र मानते हैं, हालांकि अब तक सभी को लग रहा था कि माही के लिए उम्र बस एक नंबर है पर मुख्य चयनकर्ता ने एम एस धोनी को विंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीमित ओवर से बाहर करते हुए ये इशारा दे दिया है कि उन्हें भी अब अपनी बल्लेबाज़ी और उम्र के बारे में सोचना होगा।
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ और 2019 वर्ल्डकप में बिना धोनी के टीम इंडिया की कल्पना कर पाना मुमकिन नहीं। लेकिन दूसरी तरफ़ इसके आसार भी बढ़ते जा रहे हैं कि शायद 2019 वर्ल्डकप धोनी का आख़िरी वर्ल्डकप हो, और जो धोनी को क़रीब से जानते हैं उन्हें ये भी पता है कि माही कब कौन सा फ़ैसला ले लें कहना मुश्किल है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें