#4 कुलदीप यादव
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। अपनी गेंदबाजी से कुलदीप यादव अभी तक काफी प्रभावित करते आए हैं। विश्व कप 2019 इंग्लैंड की धरती पर खेला जाना है। वहीं हाल ही में हुए इंग्लैंड दौर पर कुलदीप यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया था। कुलदीप यादव विदेशी धरती पर गेंदबाजी करने में सक्षम गेंदबाज हैं और अपनी गेंदबाजी से किसी भी टीम के खिलाड़ी को चकमा देने में कामयाब साबित होते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पास कुलदीप यादव जैसा दूसरा कोई चाइनामैन गेंदबाज फिलहाल राष्ट्रीय टीम में नहीं है। ऐसे में कुलदीप पूरी तरह से फिट रह सकें और थकान से दूर रहे इसलिए जरूरी है कि कुलदीप यादव को इंडियन प्रीमियर लीग 2019 से बाहर रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: भारत के 5 क्रिकेट स्टेडियम जहां खेला जा सकता है 2023 के विश्व कप का फाइनल मैच
Published 29 Nov 2018, 13:12 IST