5 भारतीय खिलाड़ी जिन पर WTC Final में सभी की नजरें होंगी 

भारतीय टेस्ट टीम
भारतीय टेस्ट टीम

#3 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से हर प्रारूप में कामयाबी हासिल की है। फाइनल मुकाबले में विराट भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में एक होंगे। इस खिलाड़ी ने पिछले काफी समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन खुद विराट भी इस बड़े मुकाबले में लम्बी पारी खेलना चाहेंगे। विराट कोहली ने जब पिछली बार इंग्लैंड का दौरा किया था तो उन्होंने उस सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने खराब आंकड़ों में सुधार किया था। ऐसे में फाइनल में कप्तानी पारी खेल विराट इस बड़े मुकाबले में अपना योगदान देना चाहेंगे।

#2 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टेस्ट टीम के सबसे बेहतर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। सफ़ेद गेंद के इस बेहतरीन बल्लेबाज ने खुद को टेस्ट प्रारूप में भी अब साबित करना शुरू किया है और पिछले कुछ समय से टेस्ट में वह भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। रोहित ने बतौर ओपनर 17 पारियों में 64.38 के औसत से 1030 रन बनाये हैं। इसके अलावा रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 4 पारियों में कई अर्धशतकीय पारियां खेलकर यह साबित किया कि वह विदेशों में भी अच्छा कर सकते हैं। फाइनल में न्यूजीलैंड के सामने भारत को अपने इस बल्लेबाज से अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी।

#1 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

ऋषभ ने पिछले एक साल में अपने प्रदर्शन से अपने आप को भारत का एक्स फैक्टर साबित किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत में इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। पंत जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, वह कुछ गेंदों में ही विरोधियों पर दवाब बना देते हैं और कई बार तो सामने वाली की योजना को पूरी तरह विफल कर देते हैं। फाइनल जीतने के लिए इस बल्लेबाज का उच्च प्रदर्शन भारत के लिए बहुत अहम होगा।

Quick Links