2020 आईसीसी अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप 17 जनवरी से 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाला यह दूसरा अंडर-19 विश्व कप होगा और पहला मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।
भारत टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम है, जिसने 4 बार विश्व कप अपने नाम किया है। इस विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत इस विश्व कप में खिताब बचाने के लिए उतरेगा। पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2018 का अंडर-19 का विश्व कप अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें: 3 विदेशी युवा खिलाड़ी जो कम समय में ही एक बड़े खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं
इस आर्टिकल हम आपको बताने वाले हैं पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो कि अंडर-19 विश्व कप में भाग लेने वाले हैं और आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा चुने गए हैं:
#5 आकाश सिंह (राजस्थान रॉयल्स)
बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज आकाश सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। सिंह ने अब तक केवल एक टी 20 मैच खेला है, जो उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ राजस्थान के लिए खेला था। मुरली विजय और दिनेश कार्तिक के बड़े विकेट के रूप में सिंह ने अपने चार ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे। हालांकि राजस्थान वो मैच हार गयी थी लेकिन इस युवा खिलाड़ी पर सभी की नजरे होंगी।
#4 कार्तिक त्यागी (राजस्थान रॉयल्स)
अंडर-19 विश्व कप में भारतीय आक्रमण की अगुआई करने वाले तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा था 19 वर्षीय त्यागी ने 2017 में रेलवे के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए अपने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरुआत की थी। कार्तिक ने पहली पारी में 25 रन देकर 1 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 15 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
#3 रवि बिश्नोई (किंग्स XI पंजाब)
होनहार लेग स्पिनर, रवि बिश्नोई को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने सात यूथ वनडे मैचों में 4.5 की इकॉनमी दर से 12 विकेट लिए हैं। वह गेंद को अधिक टर्न कराने और अपनी गुगली के लिए जाने जाते हैं। राजस्थान के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में उन्होंने सात विकेट लिए। छह लिस्ट ए क्रिकेट मैचों के बाद उन्होंने 5.63 की इकॉनमी दर से आठ विकेट अपने नाम किए। अंडर-19 विश्व कप के दौरान उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
#2 प्रियम गर्ग (सनराइज़र्स हैदराबाद)
विश्व कप में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी कर रहे शानदार बल्लेबाज प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नवंबर 2018 में गोवा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक जड़ा था।
गर्ग ने अपने पहले प्रथम श्रेणी सीजन में 800 से अधिक रन बनाये थे। दिसंबर 2018 में उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 206 रन बनाकर अपना पहला दोहरा शतक भी जमाया था। 12 प्रथम श्रेणी मैचों के बाद उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 67 का है । इसके अलावा गर्ग 19 लिस्ट ए मैचों में दो शतक भी जड़ चुके हैं। उनकी प्रतिभा को सभी ने सराहा है और सभी को उम्मीद होगी कि वो अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करें।
#1 यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)
मुम्बई में पानी पूरी बेचने से लेकर आईपीएल खेलने तक के सफर में यह खिलाड़ी सबसे बेहतरीन युवा भारतीय सितारों में से एक है। यशस्वी जायसवाल जो हाल ही में 18 वर्ष के हुए हैं, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। यशस्वी लिस्ट ए में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों में 203 रन बनाए थे। उस रिकॉर्ड पारी में उन्होंने 17 चौके और 12 छक्के लगाए थे।
जायसवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में छह मैचों में 564 रन बनाए। इस युवा खिलाड़ी ने नवंबर में लखनऊ में अफगानिस्तान के खिलाफ 83 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए थे। जायसवाल ने जिस तरह अपने करियर के शुरूआती दिनों में प्रदर्शन किया है, उससे उन्हें भविष्य के सितारे के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय दर्शकों को उम्मीद होगी की वो अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखें और भारत को अंडर-19 विश्व कप को डिफेंड करने में मदद करें।