5 Indian players who won 3 ICC Titles in White ball formats: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को 7 रन से हराकर ख़िताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने 11 सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया।
टीम इंडिया ने 1983 में कपिल देव की अगुवाई में पहला वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद 2002 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में संयुक्त रूप से विजेता बनी। 2007 में एमएस धोनी के नेतृत्व में मेन इन ब्लू टी20 चैंपियन बनी। फिर 2011 में 28 सालों बाद वनडे फॉर्मेट में दूसरा वर्ल्ड कप जीता और 2013 में इंग्लैंड को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
पिछले कुछ सालों में ऐसे कई खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में भारत के लिए कई आईसीसी ट्रॉफियां जीती हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने लिमटेड ओवरों के फॉर्मेट में सभी आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं।
5. हरभजन सिंह
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह चैंपियंस ट्रॉफी 2002, टी20 वर्ल्ड कप 2007 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। चैंपियंस ट्रॉफी में हरभजन सिंह ने 3.68 की इकॉनमी से पांच मैचों में छह विकेट लिए। टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन संस्करण में उन्होंने 7.91 की इकॉनमी से इतने ही मैचों में सात विकेट अपने नाम किए। 'टर्बनेटर' ने 2011 में हुए वर्ल्ड कप में 4.48 की इकॉनमी रेट से 9 मैचों में नौ विकेट झटके।
4. विराट कोहली
विराट कोहली ने 2011 में किसी भी फॉर्मेट में अपना पहला वर्ल्ड कप खेला था। उस टूर्नामेंट में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 मैचों में 35.25 की औसत से 282 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में किंग कोहली ने 58.66 की औसत से 176 रन बनाए थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल मुकाबले को छोड़कर पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला शांत रहा था, लेकिन कोहली ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 59 गेंदों में 76 रन बनाकर भारत को वर्ल्ड कप जिताने में मदद की।
3. एमएस धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने भारतीय टीम को तीन ICC ट्रॉफियां जिताई हैं। T20 वर्ल्ड कप 2007 में धोनी ने छह पारियों में 154 रन बनाए, जिसमें 45 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था।
वर्ल्ड कप 2011 में धोनी ने आठ पारियों में 241 रन बनाए, जिसमें फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेली 91* रन की पारी भी शामिल है। 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी की सिर्फ दो मैचों में बल्लेबाजी आई, जिसमें उन्होंने 27 रन बनाए।
2. वीरेंदर सहवाग
नजफगढ़ के नवाब वीरेंदर सहवाग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में पांच पारियों में 90.33 की औसत से 271 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाए , जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 126 रन था। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में सहवाग ने पांच पारियों में 26.60 की औसत से 133 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ़ 52 गेंदों पर 68 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे भारत सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा था।
2011 के वर्ल्ड कप में उन्होंने आठ पारियों में 380 रन बनाए, जिसमें उनका 175 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा जो कि बांग्लादेश के खिलाफ आया था।
1. युवराज सिंह
अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा थे, जिसमें भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे थे। उन्होंने दो पारियों में 65 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 62 रन था।बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप की पांच पारियों में 194.73 के शानदार स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए।
टूर्नामेंट में उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 30 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली। युवराज को 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में आठ पारियों में 362 रन और 15 विकेट झकने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।