#4 शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ने अभी तक किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी नहीं की है लेकिन इस स्टेडियम में कुछ आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 लीगों के मैच खेले गए हैं। यह स्टेडियम छत्तीसगढ़ टीम का होम ग्राउंड भी है।
इस स्टेडियम की क्षमता 65000 दर्शकों की है। इस स्टेडियम को जल्दी ही बीसीसीआई की तरफ से इंटरनेशनल स्टेडियम का दर्जा मिल जाएगा और सुनील गावस्कर और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों ने इस स्टेडियम के निर्माण और सुविधाओं की तारीफ करते हुए यह अनुमान लगाया है कि यह स्टेडियम 2021 वर्ल्ड कप से पहले कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा। ऐसे में भारत-पाकिस्तान का मैच यहां भी खेला जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारत के 5 क्रिकेट स्टेडियम जहां खेला जा सकता है 2023 के विश्व कप का फाइनल मैच