#3 फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम राजधानी दिल्ली में स्थित है, जिसकी क्षमता 41,820 दर्शकों की है। यह स्टेडियम दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का होम ग्राउंड भी है। इसके साथ ही विराट कोहली और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों का भी इस स्टेडियम से गहरा संबंध है। युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी इस स्टेडियम में काफी मैच खेले हैं। यह स्टेडियम विश्व के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है। इस स्टेडियम की स्थापना 1883 में हुई थी और इसने साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के मैचों की भी मेजबानी की थी। इसके अलावा इस स्टेडियम ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की भी मेजबानी की थी।
फिलहाल यहां भारतीय क्रिकेट टीम का कोई मैच नहीं खेला जा रहा है। ऐसे में 2021 में भारत-पाकिस्तान के लिए इस स्टेडियम को चुना जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 11 गेंदबाज जिन्होंने विश्व कप में डाली आखिरी गेंद