#2 ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम सामने तब आया, जब यह भारत में क्रिकेट मैच होस्ट करने वाला 50वां इंटरनेशनल स्टेडियम बना। इस स्टेडियम में अभी तक एक टी20 और एक वनडे मैच खेला गया है, जिसमें दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है।
केरल में स्थित इस स्टेडियम की क्षमता 50000 दर्शक है। यह स्टेडियम समुद्र किनारे बना है, जिसके चलते यहां दर्शक दूर-दूर से आते हैं। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई 2021 वर्ल्ड कप के कुछ मैचों की मेजबानी इस स्टेडियम में करेगा और शायद भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले की मेजबानी इसी स्टेडियम में कराई जा सकती है क्योंकि काफी समय से इस स्टेडियम में कोई बड़ा मैच नहीं खेला गया है।
यह भी पढ़ें: 3 भुला दिए गए भारतीय क्रिकेटर जो वर्ल्ड कप के लिए टीम का बैकअप बन सकते हैं