#1 अहमदाबाद न्यू स्टेडियम
सरदार पटेल स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। यह स्टेडियम 2011 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वार्टर फाइनल मैच की मेजबानी कर चुका है और 2012 में भारत और पाकिस्तान के दूसरे टी-20 मैच की भी मेजबानी कर चुका है। इन मैचों के दौरान इस स्टेडियम में क्षमता से ज्यादा संख्या में लोग आए थे। जिसके बाद गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार कर रही है।
यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्टेडियम 2 सालों के अंदर तैयार हो जाएगा, जिसकी क्षमता 1,10,000 दर्शक होगी। यह भारत के सबसे बड़े स्टेडियम ईडन गार्डन और वर्ल्ड के सबसे बडे क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न से भी बड़ा होगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान का मैच इस स्टेडियम में भी खिलाया जा सकता है।
ह भी पढ़ें: 5 भारतीय क्रिकेटर जिनके लिए देश और टीम ही पहली प्राथमिकता रहे
लेखक: विनय छाबरिया
अनुवादक: हिमांशु कोठारी