रविचंद्रन अश्विन
इस भारतीय खिलाड़ी को किंग्स इलेवन की कप्तानी करने का मौका 2018 में मिला था। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम का खेल अच्छा नहीं रहा और छठे स्थान पर उनका अभियान समाप्त हुआ। खुद अश्विन का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा। अगले साल अश्विन ने बेहतर किया और 15 विकेट चटकाए लेकिन टीम छठे स्थान पर रही।
युवराज सिंह
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पहले सीजन में कप्तानी करने वाले युवराज सिंह को अगले सीजन भी इस फ्रेंचाइजी से कप्तानी का मौका मिला। पहले सीजन में सेमीफाइनल में नॉक आउट होने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अगले सीजन में पांचवें स्थान पर रही। युवराज सिंह का बल्ला खामोश रहा। इसके बाद युवराज सिंह को 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए कप्तानी करने का मौका मिला। इस बार उनकी टीम को 14 में से 4 मैचों में जीत मिली।
Edited by Naveen Sharma