भारत (Indian Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs SA) का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज में जीत हासिल करके इतिहास रचने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम अब तक कभी भी दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है।
इस सीरीज में सबकी नजरें विराट कोहली समेत कई अन्य खिलाड़ियों पर टिकी होंगी, जिनके पास कुछ व्यक्तिगत उपलब्धियों को प्राप्त करने का मौका है। इस आर्टिकल में हम उन 5 उपलब्धियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान हासिल कर सकते हैं।
5 व्यक्तिगत उपलब्धियां जो भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हासिल कर सकते हैं
#1 पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र एक शतक दूर हैं कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 70 शतक (वनडे में 43 और टेस्ट में 27) जड़ चुके हैं। यदि कोहली इस टेस्ट सीरीज में 1 शतक लगा लेते हैं तो वे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (71 शतक) को पीछे छोड़ देंगे। इसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।
#2 अश्विन बन सकते हैं सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 8 विकेट दूर हैं। वर्तमान समय में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 427 विकेट चटकाए हैं। यदि अश्विन इस टेस्ट सीरीज में 8 या उससे अधिक विकेट ले लेते हैं तो वे कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़कर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
#3 राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं विराट कोहली
यदि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में 67 रन बना देते हैं तो वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उसी की सरजमीं पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में द्रविड़ को पीछे छोड़ कर दूसरे स्थान पर आ जाएंगे। वर्तमान समय में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उसी की सरजमीं पर 558 रन बनाए हैं, जबकि राहुल द्रविड़ ने 624 रन बनाए हैं। इस मामले में 1161 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर काबिज हैं।
#4 मोहम्मद शमी के पास टेस्ट में 200 विकेट पूरा करने का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से मात्र 5 विकेट दूर हैं। यदि वे इस टेस्ट सीरीज में 5 विकेट चटका लेते हैं तो वे अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। शमी ने अभी तक 54 टेस्ट मैचों में 195 विकेट चटकाए हैं। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में अनिल कुंबले पहले स्थान पर काबिज हैं।
#5 विराट कोहली 100 टेस्ट मैचों के आंकड़े से 3 मैच दूर
विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 97 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली भारत की ओर से 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे। भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर आता है। तेंदुलकर ने भारत की ओर से कुल 200 मैच खेले हैं। इसके अलावा इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (163 मैच) का नाम आता है।