#3 राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं विराट कोहली
यदि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में 67 रन बना देते हैं तो वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उसी की सरजमीं पर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में द्रविड़ को पीछे छोड़ कर दूसरे स्थान पर आ जाएंगे। वर्तमान समय में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उसी की सरजमीं पर 558 रन बनाए हैं, जबकि राहुल द्रविड़ ने 624 रन बनाए हैं। इस मामले में 1161 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर काबिज हैं।
#4 मोहम्मद शमी के पास टेस्ट में 200 विकेट पूरा करने का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने से मात्र 5 विकेट दूर हैं। यदि वे इस टेस्ट सीरीज में 5 विकेट चटका लेते हैं तो वे अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। शमी ने अभी तक 54 टेस्ट मैचों में 195 विकेट चटकाए हैं। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में अनिल कुंबले पहले स्थान पर काबिज हैं।
#5 विराट कोहली 100 टेस्ट मैचों के आंकड़े से 3 मैच दूर
विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 97 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली भारत की ओर से 100 मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जायेंगे। भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर आता है। तेंदुलकर ने भारत की ओर से कुल 200 मैच खेले हैं। इसके अलावा इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (163 मैच) का नाम आता है।